उत्तराखण्ड में भारी बारिश व भूस्खलन से 16 लोगों की मौत

2021-10-20 08:36:47

उत्तराखण्ड में भारी बारिश व भूस्खलन से 16 लोगों की मौत_fororder_VCG111353877013

हाल के दिनों में, भारत के कई  क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है। दक्षिण भारत में केरल में बाढ़ होने के बाद, उत्तराखण्ड में भी भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे कम से कम 16 लोग मारे गए हैं।

भारतीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 19 अक्तूबर को उत्तराखंड में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से सड़कों और इमारतों में पानी भर गया, पुल नष्ट हो गए और यातायात बाधित हो गया।

गंभीर से प्रभावित नैनीताल क्षेत्र में भूस्खलन हुआ, जिससे कम से कम 10 लोग अभी भी दबे हुए हैं और लगभग 100 पर्यटक एक स्थानीय रिसॉर्ट में फंसे हुए हैं।

उत्तराखण्ड में भारी बारिश व भूस्खलन से 16 लोगों की मौत_fororder_VCG111353868425

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने बचाव कार्यों में सहायता करने के लिए उत्तराखंड जाने के लिए तीन हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था की है, जिनमें से दो हेलीकॉप्टरों को नैनीताल क्षेत्र में भेज दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले केरल में बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 26 लोग मारे गए हैं।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम