अफगानिस्तान के कंधार के एक मस्जिद में बम विस्फोट, कम से कम 30 लोगों की मौत

2021-10-16 17:18:58

अफगानिस्तान के कंधार के एक मस्जिद में बम विस्फोट, कम से कम 30 लोगों की मौत_fororder_xue-afuhan

स्थानीय समय के अनुसार 15 अक्तूबर को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत की राजधानी कंधार शहर के एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। उसी दिन अफगान मीडिया टोलो समाचार ने इस बात की रिपोर्ट की।

जब स्थानीय लोग शुक्रवार को धार्मिक गतिविधियां कर रहे थे, तो कंधार शहर के पहले पुलिस जिले (पीड-1) के एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। उसी दिन इस मस्जिद में काफी लोग मौजूद थे।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन ने 15 अक्तूबर को इस बार के बम विस्फोट की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये हैं। अफगान तालिबान के प्रवक्ता ज़दीउल्लाह मुजाहिदी ने कहा कि अफगान बल इस बम विस्फोट को अंजाम देने वाले हमलावर की खोज कर रहे हैं।

वर्तमान तक अफगानिस्तान ने इस हमले में हताहतों की संख्या पर सटीक आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की, और न ही किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

पता चला है कि पिछले शुक्रवार लगभग उसी समय चरमपंथी समूहों ने अफगानिस्तान के कुंदुज़ प्रांत में मस्जिदों पर हमले किये। इनमें 100 से अधिक लोगों की हताहती हुई।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम