विभिन्न देशों के साथ रचनात्मक सहयोग करने की अफ़ग़ान अस्थायी सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री की उम्मीद

2021-10-14 15:30:25

12 अक्तूबर को अफ़ग़ान अस्थायी सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुताकी ने कतर की राजधानी दोहा में अफगान अस्थायी सरकार की उम्मीद व्यक्त की कि विभिन्न देशों के साथ रचनात्मक संपर्क और सहयोग किया जाएगा और अफगानिस्तान पर लगे प्रतिबंध जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा।

मुताकी ने उस दिन दोहा में अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। इस के बाद अफ़ग़ान अस्थायी सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मुताकी ने सहयोग को आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। वक्तव्य में मुलाकात में प्रतिनिधियों का विचार भी बताया गया कि एक अस्थिर अफगानिस्तान किसी के हितों में नहीं है और भविष्य में भी इसी तरह की मुलाकात जारी रहेंगी।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम