डबल नाइन्थ फेस्टिवल

2021-10-14 19:54:11

इस वर्ष के 14 अक्तूबर को यानी चीनी पंचांग के अनुसार 9 सितंबर को चीन का परंपरागत त्योहार डबल नाइन्थ फेस्टिवल है। उसी दिन बड़े, छोटे, बूढ़े, जवान सभी एक साथ पहाड़ पर चढ़ते हैं। क्योंकि पतझड़ में गुलदाउदी फूल खिलते हैं। इसलिये गुलदाउदी देखने का आनंद उठाना भी डबल नाइन्थ फेस्टिवल की एक गतिविधि बन गयी। साथ ही इस दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान करने और बुजुर्गों की सेवा देने से जुड़ी रंगारंग गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम