कोयले के अभाव से भारत के कई क्षेत्रों में बिजली की किल्लत

2021-10-14 15:16:58

कोयले के अभाव से भारत के बिजली घरों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। कई क्षेत्र बिजली सप्लाई की कमी का सामना कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में बिहार के अनेक इलाकों में 10 से अधिक घंटे तक बिजली प्राप्त नहीं हुई और बिजली की मांग का 72 प्रतिशत भाग पूरा किया जा सकता है।

उत्तराखंड में 13 अक्तूबर को बिजली की किल्लत 17 लाख मेगावाट रही। वहीं, महाराष्ट्र में 13 बिजली घरों को कोयले के अभाव से बंद करना पड़ा और बिजली कंपनियों को अन्य क्षेत्रों से 3 गुना से अधिक महंगी बिजली खरीदनी पड़ी।

पंजाब में नौ अक्तूबर से हर दिन 4 से 5 घंटे तक बिजली उपलब्ध नहीं है। दिल्ली की स्थानीय बिजली कंपनियों का कहना है कि कोयले के अभाव से उन की सिर्फ आधी उत्पादन क्षमता चालू है।

केंद्रीय सरकार ने कहा कि कोयले की किल्लत की समस्या कम से कम एक महीने में सुलझायी जा सकेगी। (वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम