भारतीय नेता के तथाकथित अरूणाचल प्रदेश का दौरा करने का विरोध करता है चीन

2021-10-13 19:04:38

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 13 अक्तूबर को कहा कि चीन-भारत सीमांत समस्या पर चीन का रुख हमेशा और स्पष्ट रहा है। चीन सरकार भारत के तथाकथित अरूणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देती है और भारतीय नेता के इस क्षेत्र का दौरा करने का दृढ़ विरोध करती है।

हाल में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस प्रदेश का दौरा किया। चीनी प्रवक्ता चाओ ने कहा कि चीन भारत पक्ष से चीन के ध्यान का सम्मान कर सीमांत समस्या को जटिल बनाने वाली कोई भी कार्रवाइयों को बंद करने का आह्वान करता है। चीन आशा करता है कि भारत द्विपक्षीय आपसी विश्वास को नुकसान पहुंचाना वाला कुछ भी नहीं करेगा और यथार्थ कार्रवाइयों से चीन-भारत सीमांत शांति व स्थिरता की रक्षा करेगा, ताकि द्विपक्षीय संबंध पुनः स्वस्थ और स्थिर विकास के रास्ते में वापस लौट सकें।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम