नेपाली मंत्रिमंडल का विस्तार किया शेर बहादुर देउबा ने

2021-10-09 16:58:52

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 8 अक्तूबर को नेपाली मंत्रिमंडल का विस्तार किया। नेपाली मंत्रिमंडल में 16 नये मंत्री और 2 नये राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इस तरह मंत्रिमंडल के गठन का कार्य पूरा हो गया है।

नेपाली मंत्रिमंडल में 18 नये सदस्यों में से 5 लोग शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाले नेपाली कांग्रेस के हैं, जबकि 4 नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केन्द्र) से जुड़े हैं और 5 नेपाली कम्युनिष्ट पार्टी (एकीकृत समाजवादी) से हैं। इसके अलावा अन्य 4 लोग पीपुल्स सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य हैं।

नेपाली राष्ट्रपति महल के प्रवक्ता जगन्नाथ पन्त ने संवाददाता को बताया कि राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की।

बता दें कि 13 जुलाई को शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री का पद सँभाला था। इसके बाद 3 महीने तक उनके मंत्रिमंडल में केवल 5 मंत्री और एक राज्य मंत्री शामिल रहे। नेपाल के नये संविधान के अनुसार नेपाली मंत्रिमंडल के सदस्यों की कुल संख्या 25 से अधिक नहीं हो सकती है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम