पहला चीन-बांग्लादेश आर्थिक व्यापारिक सहयोग मंच आयोजित

2021-09-30 19:48:35

पहला चीन-बांग्लादेश आर्थिक व्यापारिक सहयोग मंच आयोजित_fororder_孟加拉

बांग्लादेश में चीनी उद्यम संघ द्वारा आयोजित पहला चीन-बांग्लादेश आर्थिक व्यापारिक सहयोग मंच हाल ही में वीडियो के माध्यम से आयोजित हुआ। इस मंच में उपस्थित अतिथियों ने दोनों देशों के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग आदि विषयों पर गर्म चर्चा की।

पहला चीन-बांग्लादेश आर्थिक व्यापारिक सहयोग मंच आयोजित_fororder_孟加拉2

बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली चीमिंग ने कहा कि बांग्लादेश चीन द्वारा प्रस्तुत“बेल्ट एंड रोड”पहल में भाग लेने वाला महत्वपूर्ण देश है। चीन बांग्लादेश के साथ आर्थिक व्यापारिक तांत्रिक निर्माण को उच्च महत्व देता है और अपने विकास मौके को बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों के साथ साझा करना चाहता है। इसके साथ ही चीन को आशा है कि बांग्लादेश चीनी उद्यमों के लिए ज्यादा निष्पक्ष, न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण कारोबारी माहौल प्रदान करेगा, और बांग्लादेश में चीनी कंपनियों के लिए व्यापार परामर्श, सूचना साझाकरण और लाभ संरक्षण जैसी बहु-स्तरीय सेवाएं प्रदान करेगा।

पहला चीन-बांग्लादेश आर्थिक व्यापारिक सहयोग मंच आयोजित_fororder_孟加拉3

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के निजी उद्योग निवेश सलाहकार सलमान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था बड़ा लचीलापन दिखाता है, आर्थिक सामाजिक स्थिति तेज़ गति से बहाल हो रही है। उन्होंने अपने देश में निवेश के लिए चीनी निवेशकों का स्वागत किया और आशा जतायी कि दोनों देशों के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग और मजबूत होगा।

मंच में उपस्थित अतिथियों का कहना है कि इधर के सालों में चीन और बांग्लादेश के बीच आर्थिक व्यापारिक आवाजाही अधिक उच्च स्तर तथा ज्यादा विशाल क्षेत्र तक विकसित हो रही है। दोनों देशों की अर्थव्यवस्था एक दूसरे की पूरक है, सहयोग की बड़ी संभावना मौजूद है। उन्हें आशा है कि दोनों देश अपनी-अपनी श्रेष्ठता दिखाते हुए ज्यादा मिश्रित विकास को साकार करेंगे।

बता दें कि मौजूदा मंच का उद्देश्य चीन और बांग्लादेश के व्यापारिक समुदायों के बीच आपसी समझ बढ़ाना, द्विपक्षीय कंपनियों के बीच वास्तविक सहयोग को गहराना, दोनों देशों के बीच अर्थतंत्र और व्यापार के दीर्घकालिक व स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाना है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम