राष्ट्रीय दिवस के लिये फूलों की रंगारंग क्यारियां

2021-09-30 17:30:42

चीनी राष्ट्रीय दिवस की खुशी मनाने के लिये चीन की राजधानी पेइचिंग में मुख्य छांगआन सड़क के किनारों पर फूलों की दस सुन्दर क्यारियां तैयार की गई हैं। उनमें सबसे आकर्षक क्यारी तो थ्येनआनमन चौक पर स्थित देश की बधाई नामक थीम बग़ीचा है। क्यारी की लंबाई 18 मीटर है। उसकी चारों ओर लाल झंडे लगे हुए हैं। न सिर्फ़ दिन में बल्कि रात में भी वह बहुत सुन्दर दिखती है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम