नेपाल ने सीमा पर सभी ज़मीनी मार्ग फिर खोलने का फैसला किया

2021-09-22 18:34:13

नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या राज्य मंत्री उमेश श्रेष्ठ ने बुधवार को मीडिया को बताया कि नेपाल सरकार ने नेपाली और विदेशी नागरिकों के लिए सीमा पर सभी ज़मीनी मार्ग फिर से खोलने का फैसला किया है ।

ध्यान रहे कि इधर के कुछ दिनों में नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी आयी है ।मंगलवार को देश में नये मामलों की संख्या 1,036 दर्ज हुई और मौतों की संख्या पांच थी ,जबकि 11 मई को संक्रमितों की संख्या 9,317 थी ,जो इस महामारी में सर्वाधिक थी ।

इस अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनदर नेपाल ने लैंड रूट से विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगायी है ।

राज्य मंत्री उमेश श्रेष्ठ ने बताया कि टीकाकरण पूरा करने वाले विदेशी नागरिक कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ नेपाल की यात्रा कर सकेंगे ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम