अमेरिका ने अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 10 लोगों को मारने की बात मानी

2021-09-18 17:35:32

अमेरिका ने अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 10 लोगों को मारने की बात मानी_fororder_jing-1 (1)

17 सितंबर को यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर केनेथ मैकेंज़ी ने स्वीकार किया कि 29 अगस्त को अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिकी सेना द्वारा शुरू किए गए हवाई हमलों में वास्तव में तथाकथित "आतंकवादी" नहीं मारे गए, लेकिन गलती से 7 बच्चों सहित 10 नागरिक मारे गए।

उन्होंने पेंटागन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक कमांडर के तौर पर मैं इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”

काबुल हवाई अड्डे पर बमबारी के बाद, अमेरिका ने आईएस-के शाखा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की, अमेरिकी सेना ने 29 अगस्त को काबुल में हवाई हमला किया।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया कि हवाई हमले में चरमपंथी संगठन के कम से कम एक सदस्य की मौत हो गई, और यूएस ज्वाइंट चीफ़ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष ने इसे एक उचित हमला बताया।

इसके बाद मीडिया के जरिए पता चला कि इस हमले में मारे गए लोग सभी लोग आम नागरिक थे।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम