ब्रिक्स देश महामारी के मुकाबले और आर्थिक बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे- प्रो. दीपक

2021-09-10 17:54:00

भारत के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, जेएनयू चीन और दक्षिण पूर्व एशिया अनुसंधान केंद्र के प्रमुख बी.आर. दीपक ने हाल ही मैं चीनी समाचार एजेंसी शिनहुआ को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि ब्रिक्स देशों का बहुपक्षीय सहयोग विश्व में कोरोना महामारी का मुकाबला करने और आर्थिक बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के क्षेत्र में चीन ने बहुत अच्छा किया है। दूसरे ब्रिक्स देश और महामारी के खिलाफ़ लड़ रहे अन्य देश चीन के अनुभव सीख सकते हैं। ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन इस तरह के सहयोग पर विचार विमर्श करने और स्वास्थ्य विभागों की क्षमता के निर्माण को मजबूत करने का मंच है। ब्रिक्स टीका अनुसंधान केंद्र की स्थापना महामारी-रोधी सहयोग का एक अच्छा कदम है।

इन्टरव्यू में दीपक ने ब्रिक्स की स्थापना के बाद से लेकर अब तक आपसी लाभ वाले सहयोग में प्राप्त फलों का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि हालांकि संगठन के भीतर और बाहर कुछ चुनौतियां मौजूद हैं, लेकिन इधर के सालों में व्यवहारिक और उल्लेखनीय उपलब्धियां भी प्राप्त हुई हैं। ब्रिक्स को वैश्विक आर्थिक वृद्धि और शासन में ज्यादा योगदान देने वाला प्रमुख आर्थिक समुदाय बन चुका है। ब्रिक्स देशों के नव विकास बैंक जैसी प्रणाली की स्थापना से साबित हुआ है कि ब्रिक्स बहुपक्षीय सहयोग का मॉडल बन गया है।

(श्याओ थांग)  

रेडियो प्रोग्राम