अगले 5 वर्षों में 10 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करेगा नेपाल

2021-09-09 18:17:08

नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने 8 सितंबर को 2025 तक इन पांच वर्षों में 10 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने की योजना का ऐलान किया।

देउबा ने नेपाली निवेश प्राधिकरण की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ के समारोह में इस योजना की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नेपाल का वार्षिक राजकोषीय अंतर 6 अरब डॉलर है। निवेश प्राधिकरण प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सहित निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार आवश्यक कानूनी और नीतिगत सुधारों को लागू कर निजी क्षेत्र के निवेश के लिए एक अच्छा वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी ने निवेश आकर्षित करने की राह में कई चुनौतियां पैदा की हैं।

वहीं नेपाली वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने समारोह में कहा कि नेपाल सरकार विदेशी निवेश और घरेलू निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित कर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद करती है। पिछले 10 वर्षों में, नेपाली निवेश प्राधिकरण ने कुल 833 अरब नेपाली रुपये (लगभग 7.07 अरब अमेरिकी डॉलर) के कुल निवेश के साथ 27 निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम