अंतरिम सरकार देश की स्थायी शांति, समृद्धि व विकास की गारंटी करेगी : अफगान तालिबान

2021-09-08 16:30:01

अफगान तालिबान ने 7 सितंबर को अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की। इसके बाद जारी बयान में कहा गया कि यह अंतरिम सरकार अफगानिस्तान में स्थायी शांति, समृद्धि और विकास की गारंटी करेगी। अफगान तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान तालिबान के सर्वोच्च नेता मौलवी हैबतुल्लाह अखुनज़ादा देश का नेतृत्व करेंगे।

बयान के अनुसार इस अंतरिम सरकार के सदस्य इस्लामिक सिद्धांतों के आधार पर राष्ट्रीय उच्चतम हितों की रक्षा, सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा की रक्षा और देश में स्थायी शांति, समृद्धि और विकास की गारंटी करने के लिये प्रयास करेंगे। अफगानिस्तान आपसी सम्मान के आधार पर अपने पड़ोसी देशों और अन्य देशों के साथ स्थिर व स्वस्थ संबंधों का विकास करना चाहता है। अफगानिस्तान इस बात की अनुमति कभी नहीं देगा कि कोई व्यक्ति या संगठन अफगानिस्तान के प्रादेशिक क्षेत्रों का उपयोग करते हुए अन्य देशों की सुरक्षा को धमकी दे। अफगान सरकार सभी राजनयिक दूतों, मानवीय संगठनों और विदेशी निवेशकों की सुरक्षा की गारंटी करने के लिये हर प्रयास करेगी।

बयान के अनुसार देश के पुनः निर्माण के लिये अफगानिस्तान को अपने जनता के समर्थन की जरूरत है। अफगान लोगों को इस्लामिक सिद्धांतों का पालन करना चाहिये। अफगान सरकार मानवाधिकारों की रक्षा करेगी।

बताया जाता है कि 7 सितंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने घोषणा की कि अफगान तालिबान ने अंतरिम सरकार के गठन का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने अंतरिम सरकार के मुख्य सदस्यों की घोषणा की।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम