अफ़गानिस्तान में अगले कुछ दिनों में बनेगी अस्थायी सरकार

2021-09-07 17:05:58

अफ़गानिस्तान में अगले कुछ दिनों में बनेगी अस्थायी सरकार_fororder_yang-taliban

अफगानिस्तान के तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने 6 सितंबर को कहा कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अगले कुछ दिनों में गठित होगी।

मुजाहिद ने उस दिन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तालिबान संभवतः कुछ दिनों में नयी सरकार का गठन करेगा। नयी सरकार अस्थायी सरकार के रूप में रहेगी। संबंधित ब्यूरो जारी किया जाएगा।

मुजाहिद ने कहा कि अस्थायी सरकार का गठन करने के बाद नयी सरकार के ढांचे में सुधार किया जा सकेगा। नयी सरकार समावेशी होगी और भूतपूर्व सरकार के सैन्य कर्मियों को नये सुरक्षा विभागों में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी करेगी।

मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान में युद्ध खत्म हो चुका है। आक्रमण से अफगानिस्तान का पुनःनिर्माण नहीं होगा, इसलिए अफगानिस्तान का निर्माण और विकास अफगान लोगों का मिशन है। साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान पड़ोसी देशों के साथ मजबूत संबंधों का विकास करना चाहता है। आशा है कि पड़ोसी देश भी अफगानिस्तान के पुनःनिर्माण और विकास में मदद दे सकेंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम