नेपाल की राजधानी ने महामारी-रोधी प्रतिबंध हटाया

2021-09-02 12:51:21

काठमांडू घाटी की तीन काउंटियों, जहां नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित है, ने 1 सितंबर को घोषणा की कि काठमांडू घाटी में चार महीने का महामारी-रोधी प्रतिबंध 2 तारीख से हटाया जाएगा, पर महामारी की रोकथाम के कुछ उपाय अभी भी बरकरार रहेंगे।

उस दिन जारी की गई घोषणा के अनुसार, काठमांडू काउंटी ने पहली बार स्थानीय सरकार को काउंटी के कोविड-19 संकट प्रबंधन केंद्र के साथ समन्वय करने और यह तय करने की अनुमति दी कि स्कूलों को फिर से बहाल करने की अनुमति दी जाए या नहीं।

ललितपुर काउंटी के प्रमुख ने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि सिनेमा, स्विमिंग पूल, संग्रहालय और डांस हॉल को महामारी की रोकथाम और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने के आधार पर फिर से खोला जा सकता है। सम्मेलनों और खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की अनुमति दी जाएगी।

नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय द्वारा 1 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1648 नये मामले सामने आये और 20 लोगों ने वायरस संक्रमण से दम तोड़ दिया।

अब तक नेपाल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 764295 हो गयी है और मृतकों की कुल संख्या 10770 है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम