भारत की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि से 20.1 प्रतिशत बढ़ी

2021-09-01 13:21:08

भारतीय केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 31 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के सकल घरेलू उत्पाद में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि से 20.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

यह ऊंची वृद्धि मुख्य रूप से पिछले साल नीचे आधार के कारण है। पिछले साल अप्रैल से जून तक भारत ने देश-व्यापी लॉकडाउन लगाया था, जिससे आर्थिक वृद्धि दर साल 2019 की दूसरी तिमाही से 24.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में केवल कुछ भारतीय राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है और देश-व्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। वहीं, अप्रैल से जून तक भारत के विनिर्माण, कृषि और निर्यात की स्थिति बेहतर रही, केवल सेवा उद्योग अभी भी कोविड-19 महामारी से बहुत प्रभावित है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम