नेपाल के नागरिक उड्डयन उद्योग को कोविड-19 से भारी नुकसान हुआ

2021-08-31 11:02:25

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्रशासन द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के मध्य में समाप्त वित्तीय वर्ष 2020-2021 में नेपाली नागरिक उड्डयन उद्योग को कोविड-19 महामारी से 31.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी के प्रकोप से सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया, जिससे नेपाल के नागरिक उड्डयन प्रशासन और विभिन्न एयरलाइनों को गंभीर नुकसान हुआ।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्रशासन के प्रवक्ता राज कुमार छेत्री ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि हाल ही में हर दिन नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केवल 12 से 18 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उड़ती हैं। पहले के सामान्य समय में जुलाई और अगस्त में, हर दिन 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उड़ा करती थीं।

नेपाल एयरलाइंस के प्रमुख टिम प्रसाद ने कुछ दिन पहले सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव से नेपाल एयरलाइंस पिछले डेढ़ साल में विमान की खरीद के लिए भारी ऋण चुकाने में विफल रही है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम