अफगानिस्तान में शरणार्थियों की संख्या में 5 लाख बढ़ोतरी होने की आशंका : यूएनएचसीआर

2021-08-28 18:59:37

अफगानिस्तान में शरणार्थियों की संख्या में 5 लाख बढ़ोतरी होने की आशंका : यूएनएचसीआर_fororder_xue-afuhannanmin

वर्ष 2021 के अंत तक अफगानिस्तान में नये शरणार्थियों की संख्या लगभग 5 लाख पहुंच सकती है। 27 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने अफगान शरणार्थियों के लिये क्षेत्रीय तैयारी और आपात योजना की जानकारी दी। यूएनएचसीआर ने अफगानिस्तान के सभी पड़ोसी देशों को इन लोगों के लिये सीमा खुली रखने की अपील की, जो बढ़ते संकट से बचने की कोशिश कर रहे हैं। यूएनएचसीआर ने कहा कि अगर सबसे खराब स्थिति उठी, तो इस साल के अंत तक पूरे अफगानिस्तान में 5 लाख शरणार्थियों की वृद्धि होगी।

सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा की मौजूदा स्थिति के विश्लेषण के अनुसार यूएनएचसीआर की उप उच्चायुक्त केली क्लेमेंट्स ने कहा कि ऐसा आकलन करने से यूएनएचसीआर समेत संबंधित पक्ष आगे परियोजनाएं बना और महत्वपूर्ण सहायता अग्रिम में निर्धारित कर सकेंगे।

यूएनएचसीआर ने 29.9 करोड डॉलर पूंजी की जरूरत बताई है। यह पूंजी इस साल यूएनएचसीआर, संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम व संयुक्त राष्ट्र बाल कोष समेत संयुक्त राष्ट्र के विभागों और संयुक्त राष्ट्र के साथ सहयोग करने वाले गैर-सरकारी संगठनों की गतिविधियों के लिये होगी। केली क्लेमेंट्स ने कहा कि संबंधित पूंजी की वृद्धि और जल्दी आपूर्ति से वे मुख्य राहत परियोजनाओं की पूर्व तैनाती कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अब तक बड़े पैमाने में अफगान शरणार्थियों ने सीमा पार प्रवास नहीं किया है। लेकिन गंभीर सूखा और महामारी ने स्थानीय संघर्ष के प्रभाव को बढ़ाया है।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने सभी पक्षों को पूंजी की सहायता देने की अपील की। कहा कि इस साल की शुरुआत में जारी अनुमानित आकंड़ों के अनुसार पूरे अफगानिस्तान में लगभग 1.8 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है।  

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम