अमेरिकी सेना ने किया आईएस के खिलाफ किया हवाई हमला

2021-08-28 16:51:13

अमेरिकी केंद्रीय कमांड मुख्यालय ने 27 अगस्त की रात को कहा कि अमेरिकी सेना ने उस दिन अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएस की अफगान शाखा के खिलाफ हवाई हमला किया।

केंद्रीय कमांड मुख्यालय के प्रवक्ता बिल अर्बन ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सेना के ड्रोन ने पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हवाई हमला किया और इसमें आईएस का एक सरगना मारा गया।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल हवाई अड्डे में 26 अगस्त को आत्मघाती बम विस्फोट हुए, जिनसे 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई। अमेरिका का मानना है कि आईएस की अफगान शाखा ने हमले को अंजाम दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस संगठन के सरगना और उनके ठिकानों पर हमले करने की आज्ञा दी।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम