बाइडनः आईएस को नहीं छोड़ेगा अमेरिका

2021-08-27 17:41:05

बाइडनः आईएस को नहीं छोड़ेगा अमेरिका_fororder_yang-1

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 26 अगस्त को कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आईएस की अफगान शाखा पर हमले करेगा, साथ ही अमेरिका योजनानुसार अफगानिस्तान से हटेगा।

काबुल हवाई अड्डे के बाहर 26 अगस्त को दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए। हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इसकी चर्चा में दिए एक भाषण में कहा कि आईएस की अफगान शाखा ने इस हमले को अंजाम दिया है। उन्होंने इस संगठन के सरगनाओं पर प्रहार करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सबूत नहीं है कि यह हमला अफगान तालिबान से संबंधित है।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका योजनानुसार अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से हटाएगा। साथ ही अमेरिका अपने नागरिकों और अफगान साझेदारो के हटने में मदद देगा।

अन्य एक रिपोर्ट के मुताबिक आईएस ने उस दिन वक्तव्य जारी कर कहा कि उसने काबुल हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती विस्फोट किये।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम