अफगानिस्तान से एक समावेशी सरकार की स्थापना की अपील की ईरान ने

2021-08-24 19:12:42

ईरान ने अफगानिस्तान से अफगान जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली एक समावेशी सरकार की स्थापना की अपील की है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने 23 अगस्त को यह बात कही।

खतीबजादेह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान अफगानिस्तान की स्थिति में हुए परिवर्तन पर काफी ध्यान दे रहा है। ईरान ने विभिन्न संबंधित पक्षों से संपर्क किया। अफगानिस्तान के सभी पक्षों को असहमति को कम करने, संयम जारी रखने और बातचीत की तलाश करनी चाहिये। अफगानिस्तान के इतिहास के अनुसार यह सपष्ट है कि सैन्य तरीके से अफगान मुद्दे को हल नहीं किया जा सकता है। ईरान संबंधित पक्षों के बीच वार्ता करने के लिये सक्रिय प्रयास करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि ईरान हमेशा अफगान जनता का समर्थन करता है। उम्मीद है कि अफगान लोगों की जिंदगी, अधिकार और संपत्ति सुरक्षा के लायक होनी चाहिये।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों पर विचार के बजाय केवल अपने हितों पर ध्यान देता है। अमेरिका से अफगानिस्तान को कुछ हासिल नहीं हुआ है।

कुछ महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1 मई से अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू करने की घोषणा की। 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को निकाला जाएगा। जुलाई में उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को अफगानिस्तान में अमेरिका के सभी सैन्य मिशन समाप्त होंगे। 15 अगस्त को अफगान तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेश करके वहां   कब्जा किया। उन्होंने घोषणा की कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो चुका है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम