अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिये नागरिक विमानों का उपयोग करेगा अमेरिका

2021-08-23 17:34:39

अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिये नागरिक   विमानों का उपयोग करेगा अमेरिका_fororder_1000 (2)

अमेरिका अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान में मदद करने के लिये 18 नागरिक उड्डयन विमानों का इस्तेमाल करेगा। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 22 अगस्त को इसकी घोषणा की।

उसी दिन पेंटागन के प्रवक्ता जॉन एफ. किर्बी ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अमेरिकी परिवहन कमान के कमांडर को नागरिक उड्डयन रिजर्व सिस्टम संचालित करने का आदेश किया। इसके अनुसार यूनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस समेत 6 विमान कंपनियों के 18 विमान अफगानिस्तान से लोगों को निकालने में मदद करेंगे।

बयान के अनुसार ये विमान काबुल जाने के बजाय पारगमन स्थल से अन्य स्थलों तक लोगों को ले जाएंगे। इस कदम का लक्ष्य लोगों की निकासी की गति को बढ़ाना है। ऐसे में अमेरिका के सैन्य परिवहन विमान केवल काबुल हवाई अड्डे के अंदर और बाहर होने वाले परिवर्तन कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगे।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वक्तव्य जारी कर कहा कि एक दिन पहले अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से लगभग 3900 लोगों को निकाला । 14 अगस्त से कुल 24 हजार लोगों ने अमेरिका और उनके सहयोगी देशों के विमानों के जरिये अफगानिस्तान छोड़ दिया है। अमेरिका सरकार और सेना इस बात पर चर्चा कर रही हैं कि 31 अगस्त के बाद क्या वे सैनिकों की तैनाती जारी रखेंगे या नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका की योजना के अनुसार वे अफगानिस्तान से सुरक्षा क्षेत्रों और हवाई अड्डा क्षेत्रों में अमेरिकी लोगों का तबादला रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि स्थानीय सुरक्षा माहौल में लगातार बदलाव हो रहा है। ऐसे में व्यापक आशंका है कि अफगानिस्तान में स्थित आईएस व अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिकी सैनिकों और नागरिकों पर हमला कर सकते हैं। इसी वजह से अमेरिका बेहद सतर्कता बरत रहा है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम