तालिबान अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार का गठन नहीं करना चाहता

2021-08-22 16:02:15

तालिबान अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार का गठन नहीं करना चाहता_fororder_yang-1

अफगानिस्तान के हामा न्यूज एजेंसी की 21 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के वरिष्ठ सदस्य अहमदुल्ला वासिकी ने उस दिन कहा कि तालिबान ने अंतरिम सरकार का गठन करने की योजना नहीं बनायी, जबकि एक समावेशी सरकार की स्थापना करेगा, जो अफगान के विभिन्न पक्षों द्वारा स्वीकार्य होगी।

वासिकी ने मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा कि अब तालिबान विभिन्न पक्षों के साथ सरकार के गठन पर सलाह-मश्विरा कर रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट है कि अफगानिस्तान में अब राष्ट्राध्यक्ष नहीं है। ताबिलान ने केवल कई प्रांतों में गर्वनर और मेयर नियुक्त किये हैं।

अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार तालिबान की राजनीतिक कमेटी के प्रमुख मुल्ला गनी बरादर दक्षिणी शहर कंधार से राजधानी काबुल वापस लौट चुके हैं। लेकिन तालिबान पक्ष ने इस की पुष्टि नहीं की।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम