तालिबान के प्रतिनिधि मंडल ने काबुल में राजनीतिज्ञों से मुलाकात की

2021-08-22 16:03:13

तालिबान के प्रतिनिधि मंडल ने काबुल में राजनीतिज्ञों से मुलाकात की_fororder_yang-2

कतर की राजधानी दोहा स्थित अफगान तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नाइम ने 21 अगस्त को घोषणा की कि तालिबान के प्रतिनिधि मंडल ने उस दिन अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अफगान राजनीतिक जगत के लोगों से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा को गारंटी देने का वचन दिया।

नाइम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि तालिबान के प्रतिनिधि मंडल ने उस दिन अफगानिस्तान के राजनीतिक जगत के लोगों से मुलाकात की और उन की सुरक्षा और प्रतिष्ठा की गारंटी देने का वचन दिया। तालिबान एक कानूनी और भ्रष्टाचार न होने वाली प्रबल केंद्रीय प्रणाली की स्थापना करना चाहता है, ताकि हरेक अफगान नागरिकों को देश की सेवा करने का मौका दे सके। लेकिन नाइम ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी।

अफगान जातीय सुलह की वरिष्ठ कमेटी के अध्यक्ष, भूतपूर्व अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे और भूतपर्व अफगान राष्ट्रपति करजाई ने तालिबान प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। दोनों ने हालिया सुरक्षा और राजनीतिक परिस्थिति, देश के भविष्य संबंधी समावेशी राजनीतिक हल प्रस्ताव आदि पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम