अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों और अफगान साझेदारियों को हटाने की पूरी कोशिश करेगा अमेरिका

2021-08-22 16:06:32

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 अगस्त को कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों और अफगान साझेदारियों को हटाने की पूरी कोशिश करेगा।

जो बाइडेन ने उस दिन तीसरे पहर व्हाइट हाउस में इसकी चर्चा में कहा कि हाल में करीब 6000 अमेरिकी सैनिक राजधानी काबुल हवाई अड्डे पर लोगों के हटने का समर्थन करते हैं। एक दिन पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान से करीब 5700 लोगों को हटाने की सहायता की। 14 अगस्त से कुल करीब 13 हजार लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब अमेरिका के पास अफगानिस्तान में अमेरिकी लोगों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। अमेरिका इसकी जांच कर रहा है।

इससे पहले अमेरिकी मीडिया ने कहा कि शायद 10 हजार से अधिक अमेरिकी लोग अभी भी अफगानिस्तान में ठहरे हुए हैं।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम