ब्रिटेन और अमेरिका के नेताओं ने अफगान मुद्दे पर फोन वार्ता की

2021-08-18 12:53:40

ब्रिटेन और अमेरिका के नेताओं ने अफगान मुद्दे पर फोन वार्ता की_fororder_yang-1

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 17 अगस्त की रात को अफगानिस्तान की हालिया परिस्थिति पर फोन बातचीत की।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री भवन द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने यह माना कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर अफगानिस्तान में फिर एक बार मानवीय संकट पैदा होने से बचाना चाहिए। आगामी कई हफ्तों में दोनों देश सहयोग कर अफगानिस्तान से संबंधित व्यक्तियों को वहां से हटाएंगे।

जॉनसन ने फोन बातचीत में इस क्षेत्र में ब्रिटेन की मानवतावादी सहायता और शरणार्थियों की विन्यास योजना का परिचय दिया और कहा कि हमें अफगानिस्तान में आतंकवाद की निहित धमकी को रोकना चाहिए और आगे अफगान लोगों का समर्थन करना चाहिए।

वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देश निकट भविष्य में आयोजित होने वाले जी-7 के नेताओं के वेब सम्मेलन में अफगान मसले पर आगे चर्चा करेंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम