सिनोफार्म कंपनी बांग्लादेश में संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगी

2021-08-17 18:06:31

सिनोफार्म कंपनी बांग्लादेश में संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगी_fororder_1

चीनी सिनोफार्म कंपनी और बांग्लादेश के बीच कोरोना वैक्सीन के संयुक्त रूप से उत्पादन के लिए हस्ताक्षर समारोह चीन की राजधानी पेइचिंग और बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वीडियो द्वारा आयोजित किया गया। सिनोफार्म और बांग्लादेश ने कोरोना वैक्सीन पैकेजिंग पर सहयोग के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार प्रारंभिक योजना यह है कि मासिक उत्पादन क्षमता टीके की 50 लाख खुराक तक पहुंच जाएगी।

वर्तमान में, चीन ने बांग्लादेश को कोरोना टीकों की 21 लाख खुराक दान की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की "कोरोना वैक्सीन कार्यान्वयन योजना" (कोवैक्स) के माध्यम से, चीन बांग्लादेश को टीकों की लगभग 34 लाख खुराक प्रदान करेगा, और टीकों की अन्य 80 लाख खुराक वाणिज्यिक खरीद के रूप में बांग्लादेश में प्रवेश करेगी।

सिनोफार्म कंपनी बांग्लादेश में संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगी_fororder_2

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबू करम अब्दुल मोमन ने कहा कि इस महामारी के दौरान चीन की सहायता से बांग्लादेश और चीन के बीच दोस्ती मजबूत हो गई है। हमें विश्वास है कि कोरोना महामारी जरूर खत्म होगी और आपसी सहयोग ही इस लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है।

सिनोफार्म कंपनी बांग्लादेश में संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगी_fororder_3

सिनोफार्म कंपनी बांग्लादेश में संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगी_fororder_4

बांग्लादेश में चीनी राजदूत ली चिमिंग ने कहा कि चीन का एकमात्र उद्देश्य दुनिया के लोगों तक वैक्सीन की पहुंच को सुनिश्चित करवाना और दुनिया में वैक्सीन महामारी से लड़ने का एक वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद बनाना है। इसके लिए, चीन कार्रवाई करता रहेगा। हम बांग्लादेश सहित विकासशील देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता को लगातार बढ़ाते रहेंगे और दुनिया को सस्ती चीनी वैक्सीन प्रदान करेंगे।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम