ईरानी राष्ट्रपतिः अमेरिका की हार को अफगानिस्तान में स्थायी शांति के मौके में बदलना चाहिए

2021-08-17 14:45:58

ईरानी राष्ट्रपतिः अमेरिका की हार को अफगानिस्तान में स्थायी शांति के मौके में बदलना चाहिए_fororder_yang-2

ईरानी राष्ट्रपति भवन से मिली खबर के मुताबिक 16 अगस्त को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि सुरक्षा, स्थिरता और कल्याण अफगानिस्तानी नागरिकों का अधिकार है। हमें अमेरिका की सैन्य हार और सेना हटाने को अफगानिस्तान में सुरक्षा और चिरस्थायी शांति को साकार करने के मौके में बदलना चाहिए।

रईसी ने कहा कि ईरान अफगानिस्तान की शांति और स्थिरता में लगा रहेगा। यह हालिया अफगानिस्तान की प्राथमिकता है।

अफगानिस्तान का पड़ोसी देश और मित्र देश होने के नाते ईरान आशा करता है कि अफगानिस्तान के विभिन्न संगठनों के बीच जातीय सहमति प्राप्त हो सकेगी। प्रभुसत्ता के प्रति अफगानिस्तानी जनता का दृढ़ इरादा हमेशा इस देश में सुरक्षा और स्थिरता का स्रोत है। ईरान अफगानिस्तान की परिस्थिति पर कड़ी नजर रखेगा और अफगानिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी जैसे संबंधों का विकास करने का प्रयास करेगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम