अफगान सरकार और तालिबान शांतिपूर्ण संक्रमण हासिल करेंगे

2021-08-17 14:53:22

अफगान सरकार और तालिबान शांतिपूर्ण संक्रमण हासिल करेंगे_fororder_jing-2

अफगानिस्तान में तालिबान ने 15 अगस्त को वक्तव्य जारी कर कहा कि उन्होंने सशस्त्र कर्मियों को राजधानी काबुल में प्रवेश करने की मंजूरी दी, और अफगान सरकारी कर्मचारियों को माफ करने की घोषणा की।

इससे पहले अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने घोषणा की कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी और अन्य अधिकारी अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं, संबंधित स्थानांतरण प्रकिया का प्रभार लेने के लिए उन्होंने अफगान राष्ट्रीय सुलह उच्चायोग के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह और अन्य लोगों के साथ एक समन्वय समिति का गठन किया है।

अफगानिस्तान में तालिबान के नेता अब्दुल गनी बरादर ने वक्तव्य जारी कर कहा कि वर्तमान में तालिबान ने अकल्पनीय जीत हासिल की। लेकिन हमारी परीक्षा अभी शुरू हुई है। देश पर प्रभावी ढंग से शासन कैसे किया जाए, अफगान लोगों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए और उनकी इच्छा को कैसे पूरा किया जाए, यही असली परीक्षा है।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम