तालिबान ने काबुल में प्रवेश किया

2021-08-16 11:22:05

तालिबान ने काबुल में प्रवेश किया_fororder_4ad2d5cc-82c9-4d17-aaad-a269e23cc172

अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने 15 अगस्त की रात को कहा कि तालिबान सशस्त्र शक्तियों ने राजधानी काबुल में प्रवेश कर लिया है।

अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिदी ने उस दिन सोशल मीडिया पर घोषणा की कि काबुल में अफगान सुरक्षा टुकड़ी अपने कर्तव्य को छोड़कर भाग चुकी है। सामाजिक व्यवस्था की रक्षा करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तालिबान सशस्त्र शक्ति काबुल में प्रवेश कर चुकी है।

उस दिन कुछ समय पहले तालिबान के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर कहा कि तालिबान के प्रतिनिधि काबुल में अफगान सरकार के साथ सत्ता के शांतिपूर्ण स्थानांतरण करने के लिए चर्चा कर रहे हैं। अफगान के अंतरिम गृह मंत्री ने भी कहा कि सरकार सत्ता को कार्यवाहक सरकार को सौंपेगी।

गौरतलब है कि मई महीने में अमेरिका और नाटो की सेना के अफगानिस्तान से हटने की घोषणा के बाद अफगान तालिबान ने कई राज्यों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान पक्ष के मुताबिक इस संगठन ने अब तक देश के 34 राजधानी शहरों में से 30 शहरों को अपने नियंत्रण कर लिया है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम