अफगान मुद्दे पर रूस और उजबेकिस्तान के बीच चर्चा

2021-08-16 11:23:35

अफगान मुद्दे पर रूस और उजबेकिस्तान के बीच चर्चा_fororder_yang-2

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिरजियोयेव के साथ 15 अगस्त को फोन बातचीत की और अफगानिस्तान की स्थिति आदि मसलों पर चर्चा की।

क्रेमलिन महल की वेबसाइट द्वारा जारी बयान के मुताबिक दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने फोन बातचीत में अफगान परिस्थिति के विकास पर विचार विमर्श किया और यह सहमति प्राप्त की कि दोनों देश सहयोग मजबूत करेंगे और नियमित संपर्क बरकरार रखेंगे।

उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति के प्रेस ब्यूरो द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार दोनों देशों के नेताओं ने उजबेकिस्तान-रूस सामरिक साझेदारी संबंधों के भावी विकास पर भी विचार विमर्श किया और कई क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने पर सलाह मशविरा किया।

वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देश और घनिष्ट संपर्क व सहयोग करेंगे, ताकि क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित किया जा सके।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम