बांग्लादेश चीन के साथ कोरोना वैक्सीन सह-उत्पादन समझौते पर हस्ताक्षर करेगा

2021-08-15 17:29:25

देश में फैल रही कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपने अभियान को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश ने चीन के साथ वैक्सीन सह-उत्पादन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है। पाकिस्तानी दैनिक ”द नेशन” ने बांग्लादेशी विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट पेश की।

रिपोर्ट में बांग्लादेशी विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया कि समझौते पर बहुत जल्द हस्ताक्षर किए जाएंगे और कुछ हफ्तों में सह-निर्माण शुरू हो जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को ढाका में चीनी दूतावास के मंत्री-काउंसलर यान हुआलोंग ने भी फेसबुक पोस्ट में दोनों देशों के बीच नियोजित सहयोग की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि "हम जल्द ही वैक्सीन सह-उत्पादन करने जा रहे हैं।"

बांग्लादेशी स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पुष्टि की कि संयुक्त राष्ट्र की“कोवैक्स”योजना के तहत 17 लाख चीनी सिनोफार्म टीके ढाका पहुंचे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने अब तक केवल 50 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज दी है जबकि 1.5 करोड़ लोगों को पहली खुराक मिली है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम