तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहरों पर भी किया कब्ज़ा

2021-08-13 17:09:34

अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिदी ने 13 अगस्त को सोशल मीडिया पर यह घोषणा की कि तालिबान ने दक्षिण अफगानिस्तान के कंधार प्रांत की राजधानी कंधार, पश्चिम में हेरात प्रांत की राजधानी हेरात और पश्चिम में बड़गीस प्रांत की राजधानी नौबुर्ग पर कब्जा कर लिया है। कंधार और हेरात अफगानिस्तान के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहर हैं। इस तरह अफगान तालिबान ने 13 राजधानी शहरों पर कब्जा कर लेने की घोषणा की है।

अब तक अफगान सरकार ने तालिबान के दावों का जवाब नहीं दिया है।

अफगानिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री अब्दुल सत्तार मिर्जाक्वार ने हाल ही में मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा कि सरकारी बल प्रमुख यातायात हब, बड़े शहरों और महत्वपूर्ण बंदरगाहों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

एक अन्य खबर के मुताबिक अमेरिका सरकार ने 12 तारीख को घोषणा की कि अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति तेजी से बिगड़ने के कारण अमेरिका अफगानिस्तान में अपने राजनयिकों को  वापस बुलाएगा। 

(वनिता) 

रेडियो प्रोग्राम