भारत पृथ्वी सर्वेक्षण उपग्रह छोड़ने में विफल रहा

2021-08-12 16:13:15

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने गुरुवार को बताया कि उस दिन पृथ्वी सर्वेक्षण उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण विफल रहा ।उपग्रह निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंच सका।

इसरो ने बताया कि जीएसएलवी-एफ10 रॉकेट वाहक सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर लांच किया गया ।रॉकेट के पहले और दूसरे चरण के इंजन का संचालन ठीक रहा ,लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण तीसरे चरण का इंजन प्रज्वलित नहीं हो सका। इस तरह लांच सफल नहीं हो सका।

गौरतलब है कि यह इस साल इसरो का दूसरा प्रक्षेपण है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम