मालदीव के मीडियाकर्मी ने वायरस ट्रेसबिलिटी के राजनीतिकरण पर अमेरिका की आलोचना की

2021-08-10 14:22:52

मालदीव के मीडियाकर्मी हमदन शाकिर ने 8 अगस्त को "मालदीव न्यूज नेटवर्क" पर "नए कोरोना वायरस महामारी:अमेरिका के वायरस ट्रेसबिलिटी के राजनीतिकरण का पर्दाफाश" शीर्षक एक लेख प्रकाशित किया, जिसमें उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों से भटकने और वायरस ट्रेसबिलिटी के राजनीतिकरण करने के बारे में अमेरिका की आलोचना की।

लेख में कहा गया है कि हालांकि अधिकांश देश सहयोग कर रहे हैं और वायरस के स्रोत की पारदर्शी और वैज्ञानिक जांच का आह्वान कर रहे हैं, फिर भी अमेरिका ने वायरस ट्रेसबिलिटी पर कड़ा रुख अपनाया है।

इसके अलावा, अमेरिका ने वायरस के स्रोत का पता लगाने को राजनीतिकरण किया है, जिससे अमेरिका में एशियाई विरोधी घृणा अपराध बढ़ रहा है।

लेख में यह भी कहा गया है कि अगर हम नए कोरोना वायरस के स्रोत को निष्पक्ष रूप से देखें, तो हम पाएंगे कि नए कोरोनावायरस का वैश्विक प्रसार चीन के वुहान में दर्ज किए गए पहले मामले की तुलना में बहुत पहले है।

अमेरिका द्वारा नए कोरोनावायरस के स्रोत का पता लगाने को राजनीतिकरण किया जाने और वैज्ञानिक तथ्यों से भटकने के कार्य पूरी तरह से अनैतिक है। इसका उद्देश्य अपने नागरिकों के जीवन की रक्षा करने और देश की महामारी को नियंत्रित करने में अपनी विफलता की जिम्मेदारी से बचना है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम