अफगानिस्तान में तालिबान ने सामंगन प्रांत की राजधानी अयबक पर कब्जा किया

2021-08-10 14:06:40

अफगानिस्तान में तालिबान ने सामंगन प्रांत की राजधानी अयबक पर कब्जा किया_fororder_阿富汗

अफगानिस्तान में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर कहा कि तालिबान ने सामंगन प्रांत की राजधानी अयबक पर कब्जा कर लिया है।

अब तक तालिबान ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है।

अफगान डॉन टीवी ने समांगन प्रांत के सांसद के हवाले से कहा कि अफगान सरकारी बल तालिबान से लड़े बिना अयबक शहर से पीछे हट गई है।

बता दें कि 1 मई को अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से वापस होने के बाद यह तालिबान द्वारा कब्जा किया गया छठा राजधानी शहर है।

उधर, तालिबान के उग्र आक्रमण का सामना करते हुए, अफगान राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ गनी ने 9 तारीख को विभिन्न गुटों के नेताओं की एक बैठक बुलाई और विभिन्न क्षेत्रों में मिलिशिया आंदोलित करने को मजबूत करने, उनके उपकरण और समर्थन को बढ़ाने और तालिबान से लड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के मिलिशिया का समर्थन करने का निर्णय लिया।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम