अल्पावधि में भारत की अर्थव्यवस्था का उबरना मुश्किल

2021-08-08 16:42:40

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर मई में अपने चरम पर पहुंच गई, और हाल ही में धीरे-धीरे स्थिति बेहतर होने के बाद फिर से शुरू हो गई है। आर्थिक मंदी को उलटने के लिए,भारत सरकार ने जून की शुरुआत से कई महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों में क्रमिक रूप से ढील दी है,लेकिन घरेलू अर्थव्यवस्था में कोई महत्वपूर्ण सुधार नहीं देखा गया है।विश्लेषकों का मानना ​​है कि महामारी की गंभीर स्थिति ने घरेलू मांग की रिकवरी को कमजोर कर दिया है और भारतीय अर्थव्यवस्था का अल्पावधि में उबरना मुश्किल हो सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल ही में कहा था कि महामारी की दूसरी लहर ने भारत के लघु, मध्यम व सूक्ष्म उद्यमों पर बड़ा प्रभाव डाला है। और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव लंबे समय तक रहेगा।वहीं, महामारी की तीसरी लहर की चिंता से भारतीय लोगों की उपभोग करने की इच्छा बुरी तरह कुंठित हो गई है। कमजोर मांग की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अल्पावधि में ठीक होना मुश्किल होगा।

अंजली

रेडियो प्रोग्राम