अफगानिस्तान : तालिबान हमले में एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत

2021-08-07 17:00:59

अफगानिस्तान : तालिबान हमले में एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत_fororder_1

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टानिकजई ने 6 अगस्त को कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अफगान सरकार के मीडिया और सूचना केंद्र के निदेशक दावा खान मिनापाल हमले में मारे गये।

स्टैनिकजई ने मीडिया को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने मिनापाल को गोली मारकर हत्या कर दी।

अफगान हमा न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट दी कि मिनापाल को उसी दिन एक मस्जिद में नमाज अदा करते समय आतंकवादियों ने पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। मिनापाल अफगान राष्ट्रपति भवन के उप प्रवक्ता थे।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने 6 अगस्त को ट्वीट कर कहा कि उसके संगठन ने काबुल में मिनापाल की गोली मारकर हत्या की।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल अप्रैल में घोषणा की थी कि अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिक 1 मई से पीछे हटना शुरू करेंगे और 11 सितंबर से पहले पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे। 8 जुलाई को बाइडेन ने कहा था कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य मिशन 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की त्वरित वापसी के साथ, तालिबान और अफगान सरकारी सेना के बीच लड़ाई तेजी से भयंकर हो गई है। स्थानीय सुरक्षा स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

रेडियो प्रोग्राम