पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की : सुरक्षा परिषद

2021-08-07 17:14:17

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 6 अगस्त को अध्यक्ष प्रेस ज्ञापन जारी कर 14 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले से 9 चीनी कर्मियों और 3 पाकिस्तानी लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं।

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने मरने वालों के परिवारजनों और पाकिस्तान व चीन सरकार के प्रति गहरी सद्भावना प्रकट की। सुरक्षा परिषद ने दोहराया कि कोई भी आतंकी कार्यवाही अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को गंभीर धमकी दे सकती है, इसलिए आतंकवादी कार्रवाइयों को अंजाम देने वाले, संगठनों और समर्थकों को सज़ा दी जानी चाहिए।

ज्ञापन में कहा गया कि विभिन्न देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर जैसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के कर्तव्य के मुताबिक आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम