अफगानिस्तान में तालिबान ने पहले प्रांतीय राजधानी पर कब्जा किया

2021-08-07 17:41:56

अफगानिस्तान में तालिबान ने पहले प्रांतीय राजधानी पर कब्जा किया_fororder_xue-afuhantaliban1

अफगान तालिबान ने 6 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान के नमरुज़ प्रांत की राजधानी जरांज पर कब्जा कर लिया है। उसी दिन अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिदी ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की।

ईरान और पाकिस्तान की सीमा से सटा जरांज अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगान तालिबान द्वारा कब्जा किया गया पहली प्रांतीय राजधानी है।

अफगान मीडिया तोलो टीवी ने रिपोर्ट की कि तालिबान से लड़ने के बाद अफगान सरकारी सेना को जरांज से हटाया गया।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रुहुला अहमदज़ै ने 6 अगस्त को कहा कि अफगान सरकारी सेना जल्दी से पलटवार करेगी। वे अफगान तालिबान को जरांज से उखाड़ फैंकेंगे।

अफगान रक्षा मंत्रालय ने 6 अगस्त को बयान जारी किया कि उसी दिन अफगान सरकारी सेना ने जुज़कैन प्रांत की राजधानी शिबिरगानो शहर पर तालिबान के हलमे को खदेड़ दिया।

पता चला है कि इस अप्रैल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस 1 मई से अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की निकासी की घोषणा की। योजना के अनुसार 11 सितंबर से पहले अफगानिस्तान में सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो जाएगी। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ-साथ अफगान तालिबान और सरकारी सेना के बीच लडाई दिन-पर-दिन गंभीर हो जा रही है। स्थानीय सुरक्षा परिस्थिति बदतर हो रही है।

रेडियो प्रोग्राम