पिछले 24 घंटों में नेपाल में नये पुष्ट मरीजों की संख्या 3007 हुई

2021-08-06 18:56:15

पिछले 24 घंटों में नेपाल में नये पुष्ट मरीजों की संख्या 3007 हुई_fororder_xue-niboer

पिछले 24 घंटों में पूरे नेपाल में कोरोना वायरस की नये पुष्ट मरीजों की संख्या 3007 तक जा पहुंची, जो पिछले डेढ़ महीने में आये एक दिन में सर्वाधिक है। वर्तमान तक पूरे नेपाल में पुष्ट मरीजों की कुल संख्या 708079 तक जा पहुंची है, जबकि मौत के मामलों की कुल संख्या 9994 है (पिछले 24 घंटों में मौत की नये मामलों की कुल संख्या 37 हुई)। नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने 5 जुलाई को ये आंकडे जारी किये।

नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता बौडेल ने कहा कि हाल ही में नेपाल में महामारी की परिस्थिति फिर से गंभीर बनी हुई है। नये पुष्ट मरीजों में वृद्धि का मुख्य कारण महामारी की रोकथाम व नियंत्रण कदमों में ढील देना है।

त्रिभुवन विश्वविद्यालय के शिक्षण अस्पताल के महमारी-विरोधी समिति के संयोजक दास ने कहा कि महामारी की रोकथाम व नियंत्रण कदमों में ढील देने से नेपाल में लोगों की गतिशीलता में वृद्धि हुई है।

पता चला है कि इस अप्रैल के आरंभ में नेपाल में महामारी का पुनः प्रकोप हुआ। काठमांडू समेत नेपाल के अधिक क्षेत्रों में लॉकडाउन से संबंधित कदमों को उठाया गया। लेकिन नये पुष्ट मरीजों की संख्या की गिरावट के साथ-साथ नेपाल महामारी की रोकथाम व नियंत्रण कदमों में ढील दिया है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम