निरंतर बारिश से पश्चिम बंगाल में बाढ़, 16 लोगों की मौत

2021-08-05 17:50:38

निरंतर बारिश से पश्चिम बंगाल में बाढ़, 16 लोगों की मौत_fororder_xue-2

हाल ही में निरंतर भारी बारिश से पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि लाखों किसान अपनी आजीविका खो बैठे हैं। मकान, रास्ता, पुल और बिजली की सुविधा आदि आधारिक संरचना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 4 अगस्त को इस बात की पुष्टि की।

रिपोर्ट के अनुसार निरंतर भारी बारिश से पश्चिम बंगाल राज्य में नदियों और बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ से इस राज्य में 6 क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं और लगभग 2.5 लाख लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 4 अगस्त को ममता बनर्जी ने हावड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया और बाट से प्रभावित 6 क्षेत्रों की परिस्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा और और ज्यादा संकटों से बचने के लिये स्थानीय बाधों के पुनः निर्माण का आग्रह किया।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम