भारत का पहला घरेलू निर्मित विमानवाहक "विक्रांत" का समुद्री परीक्षण शुरू

2021-08-05 14:31:08

भारतीय सेना ने 4 अगस्त को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि भारत के पहले स्व-डिज़ाइन और निर्मित विमानवाहक "विक्रांत" ने उसी दिन दक्षिणी केरल राज्य में कोचीन के तट पर अपना पहला समुद्री परीक्षण शुरू किया।

भारतीय मीडिया के अनुसार, विक्रांत के अगस्त 2022 में सेवा में आने की उम्मीद है। "विक्रांत" का डिजाइन कार्य 1999 में शुरू हुआ और आधिकारिक तौर पर अगस्त 2013 में प्रक्षेपण किया गया। यह विमानवाहक लगभग 30 वाहक-आधारित विमान ले जा सकता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम