अफगानिस्तान के शहरों में युद्ध विराम करने की अपील की गयी

2021-08-04 17:41:45

अफगानिस्तान के शहरों में युद्ध विराम करने की अपील की गयी_fororder_bi-1

संयुक्त राष्ट्र संघ के अफगान सहायता दल ने 3 अगस्त को अफगान सरकार और तालिबान से शहरों में युद्ध विराम करने की अपील की।

सहायता दल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि दक्षिण अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत की राजधानी में तालिबान व सरकारी सेना के बीच भीषण गोलाबारी हुई, जिससे विगत 24 घंटों में 40 नागरिकों की मौत हुई, और अन्य 118 लोग घायल हुए।

हाल ही में तालिबान ने कई शहरों में हमला किया। संयुक्त राष्ट्र संघ के अफगान सहायता दल ने अफगान सरकारी सेना और तालिबान से फ़ौरन शहरों में युद्ध विराम करने की अपील की। सहायता दल के अनुसार दोनों पक्षों को ज्यादा कदम उठाकर आम लोगों की रक्षा करनी चाहिए, नहीं तो विनाशकारी प्रभाव पैदा होगा।

सहायता दल द्वारा 26 जुलाई को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष की पहली छमाही में कुल 1659 अफगान बेगुनाह मारे गये, और अन्य 3254 लोग घायल हुए। हताहतों की संख्या गत वर्ष के इसी अवधि से 47 प्रतिशत अधिक रही। खास तौर पर इस वर्ष मई व जून में हताहतों की संख्या तेजी से बढ़ी।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस वर्ष अप्रैल में यह घोषणा की कि अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी सेना 1 मई से हटना शुरू करेगी और 11 सितंबर से पहले सभी सैनिक वापिस बुला लिए जाएंगे, और 8 जुलाई को बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का सैन्य कर्तव्य 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम