तिब्बत में पांच स्तरीय सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था स्थापित

2021-07-29 16:07:44

तिब्बत में पांच स्तरीय सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था स्थापित_fororder_1-

चीन में पारित“तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति और समृद्ध विकास”शीर्षक श्वेत पत्र के मुताबिक, साल 2020 तक, तिब्बत में स्वायत्त प्रदेश, शहर, काउंटी, कस्बा, गांव सहित पाँच स्तरीय सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था स्थापित की जा चुकी है। इसका मतलब है कि तिब्बत में सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा की कवरेज दर 100 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

तिब्बत में पांच स्तरीय सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था स्थापित_fororder_2

पाठक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पुस्तकालय में पढ़ते हुए

वर्तमान में तिब्बत में पुस्तकालय, नागरिक कला भवन, संग्रहालय आदि विभिन्न स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल लोगों के सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाली महत्वपूर्ण जगह बन चुकी है। इसके साथ ही तिब्बत में 10 पेशेवर कला मंडली, 76 काउंटी स्तरीय कला मंडली, 153 लोक तिब्बती ओपेरा टीम, 395 टाउनशिप नाट्य प्रदर्शन दल और 5,492 गांव नाट्य प्रदर्शन दल मौजूद हैं। भिन्न-भिन्न तरह की सांस्कृतिक कलात्मक गतिविधियों के आयोजन से पठार पर तिब्बती लोगों का सांस्कृतिक जीवन ज्यादा से ज्यादा समृद्ध हो रहा है।

तिब्बत में पांच स्तरीय सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था स्थापित_fororder_3

ल्हासा शहर में बुज़ुर्ग कला दल के सदस्य ल्हासा नागरिक कला भवन प्रस्तुति देते हुए

पठार में रहने वाले तिब्बती लोगों ने खुद प्रदर्शन दल स्थापित किया, साथ ही वे खुद कार्यक्रम तैयार करके प्रदर्शन करते हैं या उत्सव प्रदर्शन में भाग लेते हैं। नागरिकों के सांस्कृतिक प्रदर्शन के समर्थन के लिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश साल 2020 से ही हर गांव के सांस्कृतिक प्रदर्शन दल को हर साल 50 हज़ार युआन की सब्सिडी देता है, इस राशि का उपयोग अभिनेता वर्ग और कर्मचारियों के कार्य समय की हानि में सब्सिडी, अभिनेता-अभिनेत्री के प्रदर्शन वेशभूषा, प्रदर्शन उपकरण और कार्यक्रम निर्माण आदि की खरीद के लिए किया जाता है।  

तिब्बत में पांच स्तरीय सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था स्थापित_fororder_4

तिब्बत टीवी स्टेशन के तिब्बती आवाज अभिनेता टीवी श्रृंखला की डबिंग करते हुए

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के फिल्म सार्वजनिक सेवा केंद्र के मुताबिक, हर साल स्थानीय नागरिकों की सेवा में कई फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों का अनुवाद किया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि व्यापक किसान और चरवाहे नए युग में ज्यादा अच्छी फिल्मों और टीवी रचनाओं का मजा ले सकें। इससे उनका सांस्कृतिक जीवन और समृद्ध हो रहा है।

बताया गया है कि साल 2020 तक, तिब्बत में सार्वजनिक डिजिटल सांस्कृतिक निर्माण में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई, डिजिटल सेवा क्षमता भी लगातार उन्नत हो रही है। सार्वजनिक सांस्कृतिक नेटवर्क या डिजिटल सांस्कृतिक नेटवर्क के माध्यम से जारी कि गए स्थानीय विशिष्ट संसाधनों की स्टोरेज़ मात्रा 9.33 टीबी है, जबकि बाहर से खरीदे गए संसाधनों की संख्या 2,950 से अधिक है, जो कि 20 टीबी है। वहीं अल्पसंख्यक जातीय भाषा में अनुवाद की गई रचनाएं 4,169 घंटे हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम