छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देगा चीन

2021-07-10 18:03:29

छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देगा चीन_fororder_VCG111299096146

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की व्यापक रूप से गहन सुधार के लिए केंद्रीय समिति का 20वां सम्मेलन 9 जुलाई को आयोजित हुआ। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में “छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी पर्यावरण और सतत विकास प्रस्ताव” सहित कुछ दस्तावेजों पर विचार-विमर्श कर पारित किया गया।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्र के अस्तित्व और विकास की ऐतिहासिक ऊँचाई पर खड़े होकर इतिहास, जनता और दुनिया के प्रति जिम्मेदार होने वाला रुख अपनाना चाहिए, छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास वाले कार्य को अच्छी तरह से अमलीजामा पहनाना चाहिए।

सम्मेलन में कहा गया कि पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (नवम्बर 2012) के बाद से लेकर अब तक, देश में व्यापक तौर पर तिब्बत, त्रि-नदी उद्गम स्थल, छील्येन पर्वत आदि प्रमुख क्षेत्रों में पारिस्थितिक संरक्षण और बहाली को जोर दिया गया, छिगहाई-तिब्बत पठार पर आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में तेज़ी लाई गई, गरीबी उन्मूलन को आगे बढ़ाया गया, जिन कदमों से छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिक खराब स्थिति को कारगर रूप से रोक दिया गया और क्षेत्रीय सतत, स्थिर और तेज विकास को बढ़ावा मिला। 

सम्मेलन में बल दिया गया कि पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण को क्षेत्रीय विकास की बुनियादी पूर्वशर्त माननी चाहिए, हरित विकास पर डटा रहते हुए छिंगहाई-तिब्बत पठार पर अनुकूल आर्थिक विकास नमूना तलाशना चाहिए, पठारीय खास उद्योग का जोरदार विकास करते हुए उभरते उद्योग का सक्रिय रूप से पोषण करना चाहिए, ताकि पठारीय विशेषताओं के साथ पर्यावरण के अनुकूल, हरित, कम कार्बन और उच्च गुणवत्ता वाला विकास पथ खोजा जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम