ज़रा सोचिए कितने चीनी यात्री अब तक आउटर स्पेस में जा चुके हैं
2021 के 17 जून को सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर शनचो-12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान को ले जाने वाले लॉन्ग मार्च-2 एफ टेलीमेटरी-12 कैरियर रॉकेट को प्रज्वलित किया गया और च्यो छ्वान उपग्रह प्रक्षेपण सेंटर में लॉन्च किया गया। लगभग 573 सेकंड के बाद शनचो-12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान सफलतापूर्ण रूप से रॉकेट से अलग हुआ और अनुसूचित कक्षा में प्रवेश किया।
शनचोउ-12 के अंतरिक्ष यात्री समूह के तीन सदस्य तीन महीने तक कक्षा में रहेंगे। वे यान के बाहर मरम्मत व रखरखाव, उपकरण प्रतिस्थापन और वैज्ञानिक अनुप्रयोग लोड आदि कार्य करेंगे। इस बार के अंतरिक्ष यात्री समूह के लिये चीन के अंतरिक्ष यात्रियों के पहले और दूसरे बैच में कुल 16 लोगों में से 3 लोगों का चयन किया गया है। आज हम आपको उड़ान मिशन पूरा करने वाले चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में बताएंगे।
(हैया)