श्रीलंका में जल रहा मालवाहक जहाज डूबने को है
श्रीलंका की नौ सेना के प्रवक्ता डीसिल्वा ने 3 जून को कहा कि कोलंबो बंदरगाह के नजदीक कई दिनों से जल रहे "एक्स-प्रेस पर्ल" मालवाहक जहाज का कुछ भाग 2 जून को डूबने लगा। स्थानीय सरकार जहाज से ईंधन तेल का रिसाव होने की स्थिति का मुकाबला करने में तैयार है।
डीसिल्वा ने कहा कि जहाज 321 टन ईंधन से भरा है। राहत दल ईंधन तेल के रिसाव की संभावना का मुकाबला करने के लिए तैयारी कर चुका है।
श्रीलंका के समुद्री पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के अधिकारी टेनी प्रदीप कुमार ने कहा कि जहाज में आग लगने के बाद पर्यावरण को नुकसान होगा। अब संबंधित प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है।
(ललिता)