《हम साथ-साथ》के जरिये बच्चों का प्यारा संदेश

2021-05-31 20:46:34

1 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस होता है। इस मौके पर एक चीनी बच्ची ने एक भारतीय बच्चे के साथ मिलकर《हम साथ-साथ》नामक गीत के जरिए कोरोना महामारी से जूझ रहे भारतीय लोगों को आत्मबल देने और आशा की किरण जगाने की कोशिश की। उम्मीद है कि चीन और भारत सही दिशा में सहयोग करते हुए साथ-साथ आगे बढ़ सकेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम